टॉप 5 हिंदी फिटनेस मोटिवेशनल सॉन्ग्स | Top 5 Fitness Motivation Songs in Hindi on Youtube
टॉप 5 हिंदी फिटनेस मोटिवेशनल सॉन्ग्स ,जो आपके जिम वर्कआउट को उत्साह से भर देता है।
अगर आप जिम प्रेमी हैं तो आप जानते होंगे कि म्यूजिक का जिम में वर्कआउट करते समय कितना बड़ा महत्व है। आज के लाइफ में सांग का बहुत ज़्यादा इम्पोर्टेन्स हो गया है। सांग हमारे लाइफ के हरेक पहलु को दर्शाता है।
जब हम हैप्पी होते है , रोते है ,इमोशनल होते है या हम बहुत ज़्यादा एक्ससिटेड होते है तभ भी। म्यूजिक के बिना आप जिम में वर्कआउट करने का सोच भी नहीं सकते।
मोटिवेशन सॉन्ग सुनने के बाद बॉडी में एक अलग ही जोश पैदा हो जाता है।और हम ज्यादा जोश के साथ वर्कआउट करते हैं।ये सब मैं मेरे अपने 5 साल के जिम वर्कआउट अनुभव के चलते में बोल रहा हूं।
इस ब्लॉग में,हम जानेंगे टॉप 5 हिंदी फिटनेस मोटिवेशनल सॉन्ग्स के बारे में।
जिम करते समय संगीत का महत्व
जिम में म्यूजिक सुनने के बहुत फायदे हैं ,चलिए आइए जानते हैं जो इस प्रकार है।
1.आपको प्रेरित करता है।
जब कभी हम अपनी जिंदगी में तनावपूर्ण, समस्याओं से भरे होते हैं तो अगर अपने पसंदीदा संगीत सुनने के बाद बहुत अच्छा महसूस होता है, तो ऐसा लगता है कि सब कुछ ठीक हो गया है।
ठीक उसी तरह जब हम जिम अपना पसंदीदा गाना सुनते हैं तो हमारी बॉडी में एक नया उत्साह क्रिएट हो जाती है, कुछ करने का जज्बा उत्पन्न होता है।
जिस से हमारे वर्कआउट पर अच्छा प्रभाव पड़ता है।
2.जिम में सकारात्मक माहौल बनाना
आम तौर पर हम देखते हैं कि जब जिम में किसी का संगीत नहीं बजता तो जिम का माहौल बिल्कुल निरश जैसा लगता है,और जैसे ही लोग जिम में म्यूजिक ऑन करते हैं तो एकदम से जिम का माहौल बदल जाता है।
चारो तरफ से एक मोटिवेशन दिखता है।लोग जाम के वर्कआउट कर रहे होते है।
3.जिम में थकान नहीं होता है।
जिम में म्यूजिक से एक जोश आ जाता है सभी में और लोग एक दम नए जोश के साथ वर्कआउट करते हैं और वे जल्दी थकते भी नहीं।जिम में म्यूजिक सुनते ही थकान गायब हो जाती है।
4.म्यूजिक वर्कआउट को आसान बनाता है।
जब जिम में हम म्यूजिक सुनते हैं तो दिमाग एक दम से हल्का महसूस करते हैं।
दिमाग में कोई भी टेंशन नहीं होता। जिस से हमारी वॉकआउट करने में मजा आने लगता है। और वर्कआउट एक दम से आसान लगता है।
टॉप 5 हिंदी फिटनेस मोटिवेशनल सॉन्ग्स Top 5 Fitness Motivation Songs in Hindi on Youtube
1.'कर हर मैदान फ़तेह'
'कर हर मैदान फ़तेह' का गाना संजय दत्त की बायोपिक फिल्म 'संजू' की है।
इस गाने के गायक शेर्या घोषाल और शुखविंदर सिंह हैं। यह गाना बहुत ही
मोटिवेशनल है, इसके सुनने के बाद जिंदगी में कुछ बड़ा करने का जुनून पैदा होता है।
इस गाने के कुछ बोल ये है।
“घायल परिंदा है तू
दिखला दे जिंदा है तू
बाकी है तुझमें हौसला
तेरे जुनून के आगे
अंबर पनाह मांगे”
2.'जिद्दी दिल'
'जिद्दी दिल' का गाना 'मैरी कॉम' की बायोपिक फिल्म 'मैरी कॉम' की है। इस गाने के गायक विशाल ददलानी हैं।
इस गाने में मैरी कॉम की बॉक्सिंग स्ट्रगल को दिखाया गया है। इस गाने के कुछ बोल ये है।
“ये परछाइयाँ से छुपता यहाँ
फिर तन्हाइयाँ से लड़ता यहाँ
हो चाहता है वो है किया
अपनी ही शर्तो पे ये है जिया”
3.'ज़िदा'
'ज़िदा' का गाना 'मिल्खा सिंह' की बायोपिक फिल्म 'भाग मिल्खा भाग' की है। इस गाने के गायक सिद्धार्थ महादेवन है। इसके फिल्म में मिल्खा सिंह की जीवनी दिख गई है। और उनके जीवन का संघर्ष दिखाया गया है।
वे भारत के सर्वश्रेष्ठ एथलीट्स में से एक थे। इस गाने के कुछ बोल ये है।
"ज़िन्दा हैं तो प्याला
पुरा भर ले कंचा फूटे चूरा
कांच कर ले ज़िन्दगी का ये घड़ा
ले एक सांस में चढ़ा ले
हिचकियों में क्या है मरना पूरा मर ले"
4.'सुल्तान'
'सुल्तान' का गाना 'सुल्तान' फिल्म का गाना है।यह सलमान खान की बहतरीन फिल्म में से एक है। इस गाने के गायक सुखविंदर सिंह, शादाब फरीदी, विशाल और शेखर है। यह गाना बहुत ज्यादा मोटिवेशनल गाना है। इसके सुनने के बाद एक अलग ही जोश उत्पन्न होता है। इस गाने के कुछ बोल ये है।
"किस्मत जो आवे सामने
तू मोड़ दे उसका पंजा रे
किस्मत जो आवे सामने
तू मोड़ दे उसका पंजा रे
चल मोड दे उसका पंजा रे
सात आसमान चीरे
अब सात समंदर पीरे
चल सात सुरों में करदे ये ऐलान"
5.'दंगल'
'दंगल' का गाना 'दंगल' फिल्म का गाना है। ये आमिर खान की फिल्म है।यह गाना बहुत प्रेरणादायक है।इस गाना में कुश्ती के बारे में दिखाया गया है जो आमिर खान अपनी बेटियों को सिखा रहा है इस फिल्म में। इस गाने के कुछ इस तरह है।
"रे लठ्ठ गाड़ दूँ
रे जादा पाद दून
रे लठ्ठ गाड़ दूँ
रे जादा पाद दून
माँ के पेट से मरघट तक
है तेरी कहानी पग पग प्यारे
दंगल दंगल
दंगल दंगल
सूरज तेरा चढ़ता ढलता
गर्दिश में करते हैं तारे
दंगल दंगल
दंगल दंगल"
निष्कर्ष (Conclusion)-
इस ब्लॉग में हमने देखा 5 हिंदी मोटिवेशनल सॉन्ग्स और यह भी जाने की जिम वर्कआउट के समय मोटिवेशनल गीतों का महत्व।
मोटिवेशनल गीत वर्कआउट की तीव्रता को बड़ा देता है और हमें अच्छे परिणाम मिलते हैं।
Post a Comment